कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
बागीपुल जाओ सड़क में छनीर के समीप पहाड़ी दर की मंदिर क्षतिग्रस्त यातायात हुआ बाधित,सैकड़ो श्रद्धालु बीच रास्ते मे फंसे
लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क बहली के कार्य में जुटी मशीनरी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की आनी उपमंडल के निरमंड तहसील के अंतर्गत बागीपुल जाओं सड़क में पहाड़ी दरकने से यातायात अवरुद्ध हुआ है। जिसमें भारी भूस्खलन की चपेट में मंदिर भी आया है ऐसे में श्रीखंड महादेव यात्रा से लौट रहे सैकड़ों श्रद्धालु आधे रास्ते में फंस गए हैं। पहाड़ी दरकने की घटना के बाद यातायात अवरुद्ध होने की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी जिसके बाद प्रशासन की तरफ से सड़क से मलवा हटाने के लिए मशीनरी जुट गई है ऐसे में उम्मीद है कि कुछ घंटों के भीतर यातायात बहाल होगा डीएसपी आनी रविंद ने बताया कि पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित हुआ है उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा से वापस लौट रहे कुछ यात्री फंसे हुए हैं ऐसे में सड़क बहाली के कार्य चल रहा है जिससे यातायात बहाल होने में समय लगेगा