अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सैंज में किया पौधारोपण
भाजपा के युवा नेता ओम प्रकाश ठाकुर ने युवाओं के साथ मिलकर पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का आरोप संदेश
न्यूज़ मिशन
सैंज,25 जुलाई
कुल्लू जिला के राजकीय महाविद्यालय सैंज मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा सोमवार को सैंज में पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे रोपे गए। पौधारोपण समारोह का उद्घाटन भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व पूर्व बंजार भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष वृक्षारोपण करती है ज़ो की सराहनीय कार्य है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निजात पाने के लिए और मनुष्य के सतत विकास के लिए पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भाजपा नेता ने कहा की बनों को लगाना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। पेड़ पौधों को लगाने से ही हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा । उन्होंने छात्रों से हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की। इस अबसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री घनश्याम सोनी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामा नंद , सीता राम , पल्लवी , बन रक्षक रवि नेगी, प्रेम , महेन्द्र आदि उपस्थित रहे।