क्राइमबड़ी खबरमंडीहिमाचल प्रदेश
मनीकर्ण में बाढ़ में लापता युवक का सुंदरनगर झील में मिला शव
15 दिनों बाद सुंदरनगर झील में शव मिलने की घटना से सभी हैरान
मनीकर्ण के पास चोज गांव के पास से लापता हुआ था सुंदरनगर का रोहित
न्यूज़ मिशन
कुल्लू ज़िला की धार्मिक नगरी मणिकर्ण घाटी के चोज में 6 जुलाई की सुबह इस गांव के पास बादल फटने के कारण आई थी बाढ़ चोज गांव के पास कैंपिंग साईट चलाता था सुंदरनगर का रोहित बाढ़ में रोहित के साथ तीन अन्य लोग भी थे लापता, अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लेकिन रोहित का शव सुंदरनगर झील में मिलने से सभी लोग हैरान ह एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने की मामले की पुष्टि कररए हुए कहा कि परिजनों ने शरीर पर बने टैटू के आधार पर की है शव की शिनाख्त लेकिन पुलिस करवाएगी डीएनए जांच, उसके बाद ही होगा स्पष्ट