मिशन मानसून सत्र विधानसभा घेराव को रणनीति ही रही तैयार-निशा वर्मा
कहा-कुल्लू ज़िला से हजारों एनपीएस कर्मचारी लेंगे भाग
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं ऐसे में अब एक बार फिर एनपीएस कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को मानसून सत्र में विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है जिसके मद्देनजर एनपीएस कर्मचारी खंड सर से लेकर राज्य स्तर तक मिशन मानसून सत्र विधानसभा घेराव की रणनीति तैयार की जा रही है वहीं ग्रामीण विकास अभिकरण भवन के सभागार में महिला विंग की अध्यक्षा निशा वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कुल्लू सदर खंड के पदाधिकारियों ने आगामी रूपरेखा तैयार की जिसमें मिशन मानसून सत्र को घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है ऐसे में मानसून सत्र में विधानसभा घेराव को लेकर हजारों की संख्या में कर्मचारी कुल्लू जिला से जाएंगे जिसको लेकर बैठक में निर्णय लिया गया। जिला कुल्लू न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ महिला विंग की अध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि एनपीएस कर्मचारी प्रदेश सरकार से 2015 से लेकर लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में लंबे समय से बार-बार सरकार से कम बात किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब माननीय को पुरानी पेंशन स्कीम कल लाभ है तो दशकों तक विभिन्न विभागों में एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में एक देश में दो कानून नहीं चलेंगे कर्मचारियों को एनपीएस स्कीम और माननीय को पुरानी पेंशन स्कीम से भेदभाव किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार के समक्ष बार-बार राज्य कमेटी के पदाधिकारी पुरानी पेंशन बहाली को मांग कर रहे हैं ऐसे में सरकार को जल्द कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को पेंशन का लाभ देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि प्रदेश के ढाई लाख से अधिक एनपीएस कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए । इस बैठक में दलेर सिंह, स्वाति, तेजेंद्र, गौरव, राम सिंह,विनोद, दिले राम, यश पाल, संजीव, ध्रुव, धर्मपाल, हीरा लाल, पार्वती, जोशी, लेख राम, विजय आदि ने भाग लिया