दूर दराज के क्षेत्रों मे जनता की मांग पर नये मतदान केन्द्र व विलय प्रस्ताव को भी पारित-आशुतोष गर्ग
कहा-पार्टी पदाधिकारियों को सबंधित प्रस्ताव पर दी जानकारी
न्यूज मिशन
कुल्लू
मतदान केन्द्रों के संशोधन बारे कुल्लू के चुनाव कार्यालय की बैठक का आयोजन उपायुक्त कुल्लुू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता मे उनके कार्यालय मे किया गया। इस बैठक मे जिला कुल्लू की विभिन्न पार्टटियों के पदाधिकारियों व सभी खण्ड चुनाव कानूनगो ने भाग लिया। चुनाव कार्यालय तहसीलदार सुमन कपूर व नायब तहसीलदार सुमित कुमार ने जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व दूर दराज के क्षेत्रों मे जनता की मांग पर नये मतदान केन्द्र व विलयन के बारे मे जिलाधीश कुल्लू व सभी पार्टी पदाधिकारियों को अवगत करवाया।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने लोगों को नजदीक से नजदीक मतदान की सुविधा के लिये मनाली की रियाड़ा बूथ से नया बूथ शांगचर, सलिगचा मे खड़ीहार तथा कुल्लू मे फलाण बूथ से जिन्दी, त्रम्बली से नया बूथ डोभी, भूलंग से भूलंग-1, कसौल से चौझ, बन्जार मे भाटग्रां से पियाशनी, कोटला से कोटला-1, शटयाउगी से सोझा थाच, चनौन से शलेरा , पजोही से टिण्डा , कलवारी से देहुरी, जिभी से सलाहनू, कण्डीधार से बशीर, रोपा बूथ से डिंगचा व माझली बूथ से धलिंगचा बूथ बनाये जाने के प्रस्तावों पर लोगों की सहूलियतों को देखते हुये मंजूरी दे दी जिस पर बैठक मे उपस्थित विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों ने भी अपनी सहमति व्यक्त की ।इस बैठक मे दूरदराज क्षेत्र के कई गावों को नजदीकी मतदान केन्द्रों मे विलय करने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया।