कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
एनएसयूआई ने कुल्लू महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए लगाया हेल्प डेस्क
न्यूज मिशन
कुल्लू
एनएसयूआई कुल्लू ने शनिवार को महाविद्यालय कुल्लू में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाया। प्रवेश में एनएसयूआई टीम द्वारा विद्यार्थियों की सहायता की गई। एनएसयूआई हर साल इस तरह के हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों की मद्द करती है।
इसके साथ ही बीए द्वितीय और तृतीय वर्ष की काउंसलिंग में भी विद्यार्थियों की मद्द की गई। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमरनाथ ने कहा कि प्रवेश को लेकर जो भी गाइडलाइंस होगी। उसके तहत काम किया जाएगा। एनएसयूआई समय-समय पर विद्यार्थियों की मांग उठाती रही है। छात्र हित में संगठन अपना संघर्ष जारी रखेगा। इस दौरान इकाई अध्यक्ष चिराग, प्रणय शर्मा, गौरव ठाकुर, भास्कर, विजेंद्र, देवा, सौरभ, अंकिता, सोनम आदि मौजूद रहे।