बरसात में सभी लोग करें पौधरोपण-आशुतोष गर्ग
डीसी ने अपने कार्यालय परिसर से की पौधरोपण की शुरूआत
न्यूज़ मिशन
कुल्लू 16 जुलाई।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सभी जिला अधिकारियों को अपने कार्यालय परिसरों में यथोचित स्थान पर पौधरोपण करने की अपील की है। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में बोगनविलिया प्लांट रोपकर कार्यालय परिसर को हरा-भरा व खूबसूरत बनाने की मुहिम शुरू की। उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में ऑरनामेंटल पौधों का रोपण किया और इससे पहले परिसर की सफाई भी की। कर्मचारियों ने जिनीया, गुलदावादी, गेंदा, शालविया जैसे खूबसूरत पौधों के अलावा एरोकेरिया व क्रिप्टोबेरी के पौधे भी लगाए। इण्डोर में पाम प्रजाति के पौधे गमलों में लगाए गए। ये सभी पौधे बागवानी विभाग के विषय विशेषज्ञ पराशर की देखरेख में सुव्यवस्थित ढंग से रोपे गए। सहायक आयुक्त शीशपाल सिंह इस दौरान समूचे पौधरोपण कार्यक्रम की निगरानी करते रहे।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि बरसात का मौसम है और इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जिला के लोगों को अपने घरों व खाली जमीनों में अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जहां पर्यावरण को बल मिलता है वहीं आस-पास का वातावरण शुद्ध और खूबसूरत होता है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे ताजी हवा प्रदान करते हैं और प्रदूषण को भी नियंत्रित करते हैं। इससे हम अनेक बीमारियों से बच जाते हैं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण में वन विभाग का सहयोग लिया जा सकता है।