चंबाबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश
चिड़ी वीडियो एल्बम में दिखेगी पांगी की समृद्ध संस्कृति की झलक- डॉक्टर ओम राणा
कहा- वीडियो एल्बम के माध्यम से प्राकृतिक सौंदर्य प्रदर्शित कर पर्यटन विकसित करने का प्रयास
चिड़ी वीडियो एल्बम में दिखेगी पांगी की समृद्ध संस्कृति की झलक- डॉक्टर ओम राणा
कहा- वीडियो एल्बम के माध्यम से प्राकृतिक सौंदर्य प्रदर्शित कर पर्यटन विकसित करने का प्रयास
एंकर
हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक धरोहर के नाम से देश दुनिया में प्रसिद्ध है ऐसे में यहां की हरी-भरी वादिया बर्फ से लकदक पहाड़ कल कल बहती नदियां झरने और पांगी की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए हिमाचली गायक डॉक्टर ओम राणा ने पांगी के कल्चर पर आधारित वीडियो एल्बम को लॉन्च किया है। जिसमें पांगी की खूबसूरत युक्ति की तारीफ में प्रेमी को तारीफ करते हुए दिखाया है।ऐसे में इस वीडियो एल्बम के माध्यम से जनजातीय क्षेत्र पांगी की खूबसूरत वादियां को प्रदर्शित किया गया है ऐसे में हिमाचली गायक डॉक्टर ओम राणा का कहना है जनजातीय क्षेत्र पानी का कल्चर समृद्ध और आकर्षक है ऐसे में वहां के परंपरागत पहनावा रीति रिवाज रहन-सहन को लेकर कई एल्बम निकाल चुके हैं उन्होंने कहा कि इस एलबम में भी वहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चुराल तेजू नाला चारों मूर्ति जैसे प्रसिद्ध क्षेत्रों में वीडियो एलबम की शूटिंग की है जिससे इस एलबम के माध्यम से उन अनछुए पर्यटन स्थलों को भी पर्दे पर लाकर प्रदर्शित किया है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लाखों पर्यटक हर साल यहां की वादियों को निहारने के लिए आते हैं ऐसे में पर्यटक जनजातीय क्षेत्र पानी में भी पहुंचे जहां पर वहां के लोगों के लिए पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध हो इसके लिए वीडियो एल्बम के माध्यम से उन क्षेत्रों को पहचान मिले इसके लिए वीडियो एल्बम में खास दृश्य फिल्माए गए हैं उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र पांगी के प्राचीन समृद्ध संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए भी प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी पांच और वीडियो एल्बम के माध्यम से वहां के कल्चर को पर्दे पर प्रदर्शित करना का प्रयास किया जा रहा है ताकि जनजातीय क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति का संरक्षण प्रचार-प्रसार हो सके