जीप की टक्कर से मां बेटे की हुई मौत 4 साल की पोती घायल
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा हंसता खेलता परिवार पल भर में उजड़ा
जीप की टक्कर से मां बेटे की हुई मौत 4 साल की पोती घायल
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा हंसता खेलता परिवार पल भर में उजड़ा
2 छोटी बच्चियों के सिर से बाप का साया हमेशा के लिए बिछड़ा
न्यूज़ मिशनकुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय क इन्नर सरवरी बाजार में एक महिंद्रा जीप नंबर HP33D-0151 के चालक की लापरवाही से गाड़ी को पीछे की तरफ चलाते हुए एक महिला, एक व्यक्ति तथा एक छोटी बच्ची को घायल कर दिया। जिस पर तीनों को अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। जहां पर महिला की मृत्यु हो चुकी है तथा घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । 4 साल की पोती भी घायल हुए । महिला का नाम सरला देवी, घायल व्यक्ति का नाम नितेश उर्फ सन्नी तथा छोटी बच्ची का नाम वीरांशी है । तीनों निवासी सरवरी के हैं। घटना के बाद जीप का चालक मौके से फरार हो गया था जिसे ढूंढ कर काबू कर लिया गया है तथा आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है। पीड़ित परिवार मूलतः कांगड़ा के क्षेत्र का रहने वाला है लेकिन काफी सालों से कुल्लू के सरवरी में रह रहे हैं।इस हादसे में ड्राइवर की लापरवाही से पल भर में हंसता खेलता परिवार उजड़ गया,2 छोटी बच्चियों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए बिछड़ गया,65 वर्षीय रत्न चंद पर दुखों का पहाड़ टूट गया, एक तरफ पत्नी सरला देवी का बिछड़ना दूसरी तरफ 31 वर्षीय नोजवान बेटे की मौत से दुःख को भुलाना मुशिकल है।ऐसे में परिवार के लिए 11 जुलाई के दिन हमेशा के लिए गहरे जख्म दे गया।