कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
जिला में वाहनों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट 13 जुलाई से-हेम चंद
कुल्लू 11 जुलाई
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू हेम चंद ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिला में वाहनों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट आयोजित किये जाएंगे। इसके लिये उपमण्डलवार तिथियों की घोषणा की गई है। कुल्लू में ड्राईविंग टेस्ट आगामी 15 जुलाई को व वाहनों की पासिंग 16 जुलाई को की जाएगी। मनाली में ड्राईविंग टेस्ट 13 जुलाई को व वाहनों की पासिंग 14 जुलाई जबकि बंजार में वाहनों की पांिसंग 23 जुलाई व ड्राईविंग टेस्ट 22 जुलाई को आयोजित किये जाएंगे।
.0.