लंका बेकर की बस्ती में घुसा पानी, लोग परेशान, एचपीएमसी उपाध्यक्ष राम सिंह पहुंचकर किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिए प्रभावितों की हर संभव सहायता के निर्देश
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
एचपीएमसी प्रदेश उपाध्यक्ष रामसिंह मौके पर पहुंच कर लंकाबेकर में प्रभावित लोगों से मिले और तहसीलदार को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय कुल्लू के लंका बेकर में बस्ती में पानी घुस गया है। जिसमें कई के घरों के भीतर तक पानी आ गया है।
उन्होंने कहा कि तहसीदार कुल्लू को निर्देश दिए हैं कि मौके पर जाकर मुआयना करें। और प्रभावित हुए परिवारों की हर संभव सहायता करें।
इस दौरान नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 के पार्षद चंदन प्रेमी व भाजपा के वरिष्ठ नेता जीएस बब्बू मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कुल्लू जिला मुख्यालय में बारिश होने के चलते कई जगह नुकसान होने की जानकारी मिली है।
जिला मुख्यालय कुल्लू के लंका बेकर में बस्ती में पानी घुस गया है। जिसमें कई के घरों के भीतर तक पानी आ गया है और काफी नुकसान होने की जानकारी है।
बताया जा रहा है कि यह पानी निकास नालियां बंद होने के कारण बस्ती की ओर घुसा है।
जिसके चलते लोगों के घरों और रसोई घरों में पानी ने नुकसान पहुंचाया है। कपड़े सहित राशन आदि सामान भी पानी से भी गया है।
बरहाल लोग अपने स्तर पर की पानी की निकासी का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं।जबकि इसकी जानकारी नगर परिषद कुल्लू और प्रशासन को भी दी जा चुकी है।