कुल्लू जिला में 637 अभ्यर्थियों ने पास की पुलिस की लिखित परीक्षा
3030 अभियर्थियों ने दी थी लिखित परीक्षा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू।
जिला कुल्लू में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 637 अभ्यर्थियों ने पास की है। जिला में 3030 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी जिनमें से उपरोक्त अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है।
हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा घोटाले के बाद फिर से ली गई लिखित परीक्षा करवाई गई। पिछले रविवार को ज़िला कुल्लू के 5 केंद्र में परीक्षा करवाई गई थी। जिला कुल्लू में लिखित परीक्षा के लिए राजकीय स्नातकोत्र महाविद्यालय कुल्लू, पॉलीटैकनिक कॉलेज सेउबाग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर, ढालपुर, गर्ल्ज स्कूल सुलतानपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
कुल्लू के इन केंद्रों में 3298 अभ्यर्थियों में से 3030 ने परीक्षा दी थी। जबकि 267 अनुपस्थित रहे थे। पुरुष वर्ग में 61 अंक हासिल करने बाला ने टॉप किया जबकि महिला वर्ग में 54 अंक बाली ने टॉप किया । पुरुष वर्ग में 497 और महिला वर्ग ने 140 अभियर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की है।एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि रिजल्ट पुलिस विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है और नोटिस बोर्ड पर भी लगा दिया है।