मिशन हंड्रेड हावर्स एक्सपीडिशन के माध्यम से युवाओं को साहसिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना सराहनीय कार्य -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- 14 दिन तक ट्रैक 100 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य किया निर्धारित
मिशन हंड्रेड हावर्स एक्सपीडिशन के माध्यम से युवाओं को साहसिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना सराहनीय कार्य -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- 14 दिन तक ट्रैक 100 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य किया निर्धारित
नशे से दूर रहने के लिए साहसिक गतिविधियों में भाग ले युवा
5390 मीटर ऊंचाई पिन पास और 4915 मीटर भावा पास ट्रैकिंग पर एक महिला सहित 7 युवा मिशन पूरा करने के लिए ट्रैकिंग हुए रवाना
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, लाहौल स्पीति ,किन्नौर जिला के 5390 मीटर ऊंचाई पिन पास और 4915 मीटर भावा पास ट्रैकिंग पर 7 सदस्य टीम मिशन हंड्रेड हावर्स के तहत 14 दिन की ट्रैकिंग को 100 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने हाई माउंटेन टीम की इस एक्सपीडिशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें एक महिला सहित छह युवा कुल्लू मंडी शिमला लाहौल स्पीति शामिल है।
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि महादेव नेचर एडवेंचर क्लब के एक महिला के साथ से युवा युवा बर्षेणी से खीरगंगा होते हुए पिन पार्वती को क्रॉस कर अपना रिकॉर्ड बनाने के लिए ट्रैकिंग टूर पर निकले हैं उन्होंने कहा कि साहसिक गतिविधियों में इन नौजवानों को रिकॉर्ड बनाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने कहा कि युवाओं का जो मिशन है वह सफल हो ऐसे में इंद्रदेव भी मेहरबान रहता की चेकिंग के दौरान कोई दिक्कत ना हो उसके साथ उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में इन युवाओं का उत्साह अच्छा है ऐसे में अपना ध्यान रखते इस मिशन में अपना मुकाम हासिल करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरणा के लिए यह इस तरह की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं ताकि आने वाले समय में युवा नशे से दूर रहकर सहायक गतिविधियों में आगे बढ़ चढ़कर अपना नाम रोशन करें।
हाई माउंटेन टीम के सदस्य दौलत दौलत राम ने कहा कि हमारी टीम दो पास इसका एक्सपीडिशन करने के लिए निकले हैं जिसमें पिन पास की ऊंचाई 5390 मीटर है।भावा पास की ऊंचाई 4915 मीटर है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने इस मिशन को हंड्रेड हावर्स नाम दिया है जिसमें 16 दिन के ट्रैक को 100 घंटे के भीतर पूरा करने का लक्ष्य लिया है उन्होंने कहा कि इस तरह की शुरुआत कुल्लू जिला की मंगल घाटी के कालका से मूड गांव होते हुए काफलु किन्नौर मैं समिट करेंगे उन्होंने कहा कि इस ट्रैकिंग एक्सपीडिशन में 3 जिला बीच ट्रैकिंग करेंगे जिसमें कुल्लू लाहौल स्पीति किन्नौर जिला को कवर किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस मिशन हंड्रेड हावर्स एक्सपीडिशन के माध्यम से हम युवाओं को एडवेंचर गतिविधियों में भाग लेने के लिए संदेश दे रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश के युवा एडवेंचर ट्रैकिंग एक्टिविटीज में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपना अपने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेंड करें इस दिशा में हम युवाओं को जागरूक करने के लिए इस मिशन को पूरा कर रहे हैं।