कुल्लू पुलिस ने मनाली में शातिर चोर दबोचा
नकदी और कीमती सामान चुराकर हो गया था फरार
2016 में भी चोरी के मामले में हो चुका है गिरफ्तार
कुल्लू
कुल्लू। पुलिस ने मनाली में एक शातिर चोर को धर पकड़ने में सफलता हासिल की है। शातिर इससे पहले भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06/07/2022 को शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि रात को एक अन्जान व्यक्ति हाथ में दराट लेकर उसके घर आया था। उसके घर से नकदी और कीमती सामान चोरी करके भाग गया है । चोरी की सारी वारदात शिकायत कर्ता के घर में लगे CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हुई है । पुलिस ने मामले को दर्ज करके शिकायत कर्ता के घर में लगे CCTV कैमरा की फुटेज ली और आरोपी की तलाश मनाली में हर जगह की । दिनांक 07/07/2022 को रात को पुलिस ने गश्त के दौरान ओल्ड मनाली पुल के पास आरोपी को पकड़ लिया । छानबीन में पाया गया कि शाम लाल निवासी चंबा नाम का यह व्यक्ति आदतन चोर है जो पहले भी 2016 में मनाली में ही चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एस पी कुल्लू गुरदेव शर्मा का कहना है कि यह व्यक्ति दिन में लोगों के घरों की रैकी करता है ओर रात को अकेले ही लोगों के घरों में जाकर चोरी करता है।
#kullupulice