कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मणिकर्ण चोज की पहाड़ियों में फटा बादल मचाई तबाही
4 लोगों के लापता,3 मकान , एक कैंपिंग साइट को भी हुआ भारी नुकसान
कट्टागला और मलाणा डैम में भी बाढ़ से हुआ भारी नुकसान
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में बीती रात भारी बारिश के चलते मणिकर्ण घाटी चोज की ऊंची पहाड़ी में बादल फटने की घटनाएं होने से भारी तबाही हुई है ऐसे में मणिकर्ण घाटी की ऊंची पहाड़ियों में बादल फटने से चोज,कटागला व मलाणा खड्ड न में भारी बाढ़ से तबाही मची है।मणिकर्ण घाटी के चोज में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।जिसमें पार्वती नदी पर बने चोर को जाने वाला पैदल पुल 6 गया है और नाले में एक कैंपिंग साइट को भारी नुकसान हुआ है इसके साथ कई अन्य घरों को भी नुकसान हुआ है ऐसे में सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से आपदा प्रबंधन की टीमों को मौके पर भेजा गया है वही भुंतर मणिकरण सड़क पर कसोल के समीप सड़क पर भारी मलबा आने से यातायात अवरुद्ध हुआ है वही एसड घटनास्थल पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला और डीएसपी कुल्लू मोहन रावत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राजस्व विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं।।एडीएम प्रशांत सर केक ने कहा कि मणिकरण के चार्ज में बादल फटने से भारी तबाही हुई है उन्होंने कहा कि 4 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है प्रशासनिक टीम मौके पर सर्च ऑपरेशन बा नुकसान का आकलन कर रही है