अनुशासन में रहकर और खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खेलों में बढ़ चढ़ भाग लेने के लिए प्रेरित किया-शांति लाल शर्मा
16 स्कूलो के 317 छात्राएं खंड़ स्तरीय प्रतियोगतिा में ले रही भाग
कबड्डी के पहले मैच में भल्यानी की छात्राओं ने शालंग को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भल्यानी में 19 वर्ष से कम आय वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा उप-निदेशक (उच्चतर) शांति लाल शर्मा ने किया। वहीं मुख्यतिथि का स्वागत स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्या निर्मला देवी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रितेश मंहत , प्रधानाचार्य सतपाल, मुख्याध्यापक राजेश, अधीक्षक ग्रेड-1 सतीश ठाकुर, एडीपीओ प्रेम सिंह, डीपीई संघ के जिला प्रधान देव चंद ठाकुर, पंचायत प्रधान पिंगला देवी, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, मोती लाल, चुनी लाल, शेर सिंह, डोला राम, अनंत राम, महिला मंडल भल्यानी तथा युवा मंडल भल्यानी के प्रधान तथा समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर और खेल भावना को ध्यान में रखते हुए इन खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 19 उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की 317 छात्राएं कबड्डी, खो-खो, वालीबाल तथा बैडमिंटन आदि खेलों में भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए दिनेश ठाकुर ने 15 हजार, सुषमा ठाकुर पंचायत समिति सदस्य भल्यानी ने 15हजार रु तथा सावित्रा ठाकुर अध्यक्ष पंचायत समिति कुल्लू ने दस हजार रु की राशि प्रदान की। खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन बैडमिंटन में भल्यानी ने बाशिंग, पीज ने भूमतीर, चैपाड़सा ने दोघरी, बागन ने शीरढ़, तथा शालंग ने सोयल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। कबड्डी के पहले मैच में भल्यानी की छात्राओं ने शालंग की छात्राओं को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। वालीबाल में सुल्तानपुर की छात्राओं ने रायसन की छात्राओं को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। वहीं खो-खो के पहले मैच में डुघीलग की छात्राओं ने सोयल स्कूल की छात्राओं को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है।