ऋषिता ने 667 अंको के साथ विद्यालय में रही प्रथम न्यूज़ मिशन
ऋषिता ने 667 अंको के साथ विद्यालय में रही प्रथम
न्यूज़ मिशन
आनी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित दसवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम में आनी उपमंडल के हिमालयन मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल ऋषिता ने 700 में से 667 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है । जबकि हितेश राणा ने 663 के साथ दूसरा कोई,,लक्ष्य ने 660 अंक तीसरा सेजल वर्मा ने 654 चौथा स्थान हासिल किया है।
सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।
विद्यालय प्रिंसिपल महेंद्र ठाकुर ने बच्चों की उपलब्धियों पर खुशी जताई है । उन्होंने बताया कि ये सभी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी बेहतर हैं । उन्होंने कहा कि विद्यालय के कई छात्र इससे पहले मेरिट सूची व टॉप-10 में भी जगह बना चुके हैं । उन्होंने बताया कि उनका विद्यालय शिक्षा,खेल,विज्ञान,संस्कृति समेत अन्य क्षेत्रों में निरन्तर अपना नाम चमकाता आया है । विद्यालय के कई छात्र विभिन्न गतिविधियों में खण्ड,जिला ,राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं । विद्यालय से शिक्षा ग्रहण प्राप्त चुके कई छात्र डॉक्टर,इंजिनीयर,शिक्षक,वकील,समेज सेवा समेत अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
उन्होंने बच्चों और परिजनों समेत विद्यालय के स्टाफ को भी बधाई दी है ।