पति ने पत्नी के अवैध संबंध के चलते प्रेमी को गोली मार कर उतारा मौत के घाट
व्यक्ति ने खुद को भी गोली चलाकर की आत्महत्या
कर
छानबीन की शुरू
कुल्लू
विश्व पर्यटन नगरी मनाली के शुरू गांव में सुबह सवेरे एक होटल में गोलीकांड होने से 2 लोगों की मौत हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6.00 बजे थाना में सूचना मिली कि होटल हिमालय ओक शुरु, मनाली में गोली चली है जिस पर पुलिस मौका पर होटल हिमालयन ओक पहुंची जो होटल के कमरा न0 102 का दरवाजा अन्दर से बन्द था को कमरा के पिछले बालकनी वाले दरवाजे से चैक किया तो दो व्यक्ति मृत पड़े थे । जिनमें से एक व्यक्ति पुरी तरह से नग्न अवस्था मे था । होटल के कमरा के अन्दर व बाहर गोलीयां दो – तीन वुलेट पड़े मिले । जिससे यह सपष्ट प्रतित हो रहा था कि दोनों व्यक्तियों की मौत गोली लगने के कारण हुई है । उपरोक्त घटना होटल के अन्दर व बाहर लगे CCTV कैमरा में कैद हुई ।
मुताबिक CCTV फुटेज व प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि यह होटल रवलीन कौर चाबला उम्र 30 साल व उसकी वहन अशनीत कौर व उम्र 24 साल ने एक स्थानिय व्यक्ति राज कुमार से लीज पर करीब 6 महिने पहले लिया था । घटना में रवलीन कौर चाबला भी घायल हुई जो उपचाराधिन CH मनाली है । मृतकों में ऋष्व सकसैना जो होटल के लीजर रवलीन कौर चावला का पति है तथा दुसरा सन्नी शेरावत जो इन दोनों बहनों का दोस्त बताया गया है ।
जांच में यह पाया गया कि यह दोनों वहनें इक्टठे इस होटल को चलाती थी तथा रवलीन कौर का पति ऋष्व सक्सैना घियागी ( बंजार) एरिया में कैम्पिग का व्यवसाय करता था । जो मुताबिक CCTV फुटेज घायल, रवलीन कौर चावला का पति ऋष्व सक्सैना समय करीब 4.00 बजे प्रातः होटल में दाखिल हुआ जिसके हाथ में पिस्तौल थी, तथा होटल के कुछ एक कमरों को चैक करता हुआ होटल के कमरा न0 102 जिसमें उसकी पत्नी रवनील कौर चावला दुसरे मृतक सन्नी शेरावत s/o कुलदीप कुमार r/o RZ D67 गली नम्बर 3 मैन गोपाल नगर नजबगढ़ न्यू दिल्ली A-47 उम्र 31 वर्ष के साथ मौजूद थी तथा दोनों सन्दिग्ध अवस्था में थे, ने घटना को अन्जाम दिया ।
वारदात में घायल रवलीन कौर चावला ने अपने व्यान में वतलाया कि इसके पति ऋष्व सक्सैना s/o sh. प्रवीण सक्सेना r/ E 7 रोहिणी सैक्टर 7 दिल्ली , ने पहले इसके साथ मारपीट की उसके वाद उसके दोस्त सन्नी शेरावत को गोली मारी तथा उसके बाद खुद को भी शूट कर दिया ।
घटना स्थल को पुलिस ने पुरी तहर से सुरक्षित किया है तथा फोरेंसिक टीम से घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है। तफ्तीश जारी है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मनाली के शुरू में गोलीकांड की घटना घटित हुई है जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के कारणों की पुलिस तफ्तीश कर रही है और सभी तरह के चक्के जुटाए जा रहे हैं