कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
लारजी मे खुला जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय
विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया विधिवत उदघाटन
- न्यूज़ मिशन
कुल्लू
बंजार विधानसभा क्षेत्र के लारजी में जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय का विधिवत रुप से उदघाटन करने के साथ ही विभाग का कार्यालय शुरू हो गया। जिसका उद्धाटन बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस मौके पर विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के लारजी में जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय खुलने से क्षेत्र के
विकास और तेजी आयेगी और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि लारजी मंडल कार्यालय में जल शक्ति विभाग के तीन उपमंडल और करीब एक दर्जन सैक्शन कार्यालय सहित
बंजार विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँव जुड़ गये हैं। विधायक ने कहा कि अब जलशक्ति
विभाग से संबंधित बंजार विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या के त्वरित समाधान होंगे।
विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेकों विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के किये गए और विकास कार्यों की प्रक्रिया लगातार जारी है। कहा कि बिना भेदभाव से हर क्षेत्र में विकास का्यों को प्राथमिकता दी है।
इस दौरान जल शक्ति विभाग के अधिकारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत सहित पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा अनेक
पंचायत प्रधान व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।