शमशी में प्रशिक्षु अध्यापक ने पीटे छात्र तेगुबेहड अस्पताल में हुआ छात्रों का इलाज
अभिभावकों ने जिला प्रसाशन से की कारवाई की मांग
शमशी में प्रशिक्षु अध्यापक ने पीटे छात्र
तेगुबेहड अस्पताल में हुआ छात्रों का इलाज
अभिभावकों ने जिला प्रसाशन से की कारवाई की मांग
जिला कुल्लू की राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में एक बीएड प्रशिक्षु पर सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पीटने का मामला सामने आया है। वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में छात्र प्रशिक्षु अध्यापक पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में छोटे बच्चे अपनी चोट भी दिखा रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग ने भी इस मामले की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। मारपीट के चलते बच्चों के बाजू व पीठ पर डंडों की चोट के निशान भी पाए गए हैं। प्रशिक्षु अध्यापक पर स्कूल की सातवीं कक्षा की पूरी क्लास के छात्र-छात्राओं की पिटाई करने का आरोप है। अस्पताल में इलाज करने आए छात्र व छात्राओं ने बताया कि जब बीते दिन में अपने क्लास में शांतिपूर्वक तरीके से बैठे हुए थे। तभी प्रशिक्षु अध्यापक उनकी कक्षा में आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी कर दी। इतना ही नहीं वह काफी देर तक पूरी कक्षा के बच्चों को पीटता रहा और उन्हें धमकी भी दी कि अगर किसी भी बच्चे ने बाहर जाकर इस मामले के बारे में अपने माता पिता को बताया। तो वे स्कूल के बाहर भी उन बच्चों की पिटाई करेगा। जिससे अब सभी छात्र भी बुरी तरह से डरे हुए हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली और वे भी बच्चों के साथ यहां अस्पताल में पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा बच्चों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु अध्यापक के द्वारा जो यह हरकत की गई है। वह निंदनीय है और शिक्षा विभाग को भी इस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। वही, मारपीट के शिकार 22 विद्यार्थियों का तेगूबेहड़ अस्पताल में उपचार किया गया है। मामले का सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूल की मुख्याध्यापिक सपना ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी शिकायत प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को की है। वही, प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू के उपनिदेशक सुरजीत राव का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली हैं और विभाग की टीम भी जांच में जुट गई हैं।५