मणिकर्ण घाटी में 9 जून को सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक रहेगी बिजली बाधित
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से की सहयोग की अपील
मणिकर्ण घाटी में 9 जून को सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक रहेगी बिजली बाधित
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी में 9 जून को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी विद्युत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण घाटी के तहत कई क्षेत्रों में बिजली लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है जिसके लिए 9 जून को बिजली लाइनों का रखरखाव किया जाएगा जिसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली बाधित होने के लिए विद्युत विभाग में उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है
सहायक अभियन्ता देवी सिह ठाकुर ने बताया कि 11 के0वी0 बरशैणी लाईन की मुरम्मत हेतू दिनांक 9,जून 2022 को सुवह 10ः00बजे से साय 5ः00 बजे तक विधुत आपूर्ति वाधित रहेगी इसके अन्तर्गत आने वाले गॉंव बरशैणी, तुलगा,पुलगा, शिल्ला, तोश, नखथान, तथा आस पास के क्षेत्रों मे विधुत आपूर्ति पूर्ण रूप से बधित रहेगी। इसके लिये उन्होने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।