लाहौल स्पीति के जिस्पा में रेब पार्टी में पुलिस की रेड की कड़ी कार्रवाई
2 व्यक्ति के पास बरामद की चरस और एमडीएमए
न्यूज़ मिशन
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में पर्यटन गतिविधियां लगातार बढ़ रही है ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक लाहौल स्पीति की ठंडी वादियों में घूमने सुनने का आनंद ले रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ लो हर स्थिति में भी अब रेप पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुलिस थाना केलांग की निरीक्षण दल ने गश्त पर था। बीती रात जब यह दल जिस्पा के समीप पहुंचा तो लाउड स्पीकर (DJ) की ध्वनि सुनाई दी जो कि भागा नदी के किनारे की ओर से आ रही थी। रात्रि के समय में इतनी तीव्र ध्वनि सुनाई देने पर लगे हुये लाउड स्पीकर की जांच हेतु जब यह दल भागा नदी की ओर गया तो जिस्पा वैली कैम्प के परिसर में खुले स्थान पर DJ पर गीत संगीत चला हुआ मिला जिसमें काफी लोग नृत्य कर रहे थे। नियमानुसार प्रतिबन्धित समय में खुले स्थान पर उच्च प्रबल ध्वनि का संगीत बजाना कानूनी जुर्म होने की सूरत में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दबिश दी जो पुलिस की कार्यवाही देखकर अन्धेरे का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने भाग रहे लोगों को काबू कर पूछताछ की तो इनके पास संदिग्ध वस्तुओं के होने का उचित शक होने पर इनके सामान की तलाशी ली तो आयुष्मान सुपुत्र जगमोहन पटनायक, निवासी कटक, उड़ीसा के पास 13.26 ग्राम मादक पदार्थ चरस व आदित्य नारायण पदी सुपुत्र श्री पंकज लोचन पदी, निवासी खण्डागिरी, उडीसा के पास 16.49 ग्राम मादक पदार्थ चरस तथा 1.99 ग्राम मनोप्रभावी पदार्थ MDMA मिला। सम्बन्धित दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मादक दवाओं व नशीले पदार्थों का अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं में तथा जिस्पा वैली कैम्प स्थित जिस्पा के मालिक तन्जिन निगसल सुपुत्र श टशी पलदन निवासी जिस्पा, लाहौल एवं स्पिति हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतिबन्धित समय में उच्च प्रबल ध्वनि का संगीत चलाने के जुर्म में HP Instruments (Control of Noise) Act की सम्बन्धित धारा के अन्तर्गत अभियोगों को पंजीकृत कर बरामद मादक दवायें व मनोप्रभावी पदार्थों व लाउड स्पीकर (DJ) उपकरणों को जब्त कर आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पिति मानव वर्मा ने जिला की स्थानीय प्रबुद्ध जनता से अपील की है कि जिला के शान्तिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों व मादक पदार्थ या मनोप्रभावी पदार्थों का सेवन/ कारोबार करने वाले व्यक्तियों की सूचना जिला पुलिस के साथ सांझा करें ।जिससे ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करके जिला के युवाओं को मादक व मनोप्रभावी पदार्थों के नशा से बचाया जा सके। सूचना देने वाले की पहचान सदैव गोपनीय रखी जाएगी। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई है दोनों नशा तस्करों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है उन्होंने कहा कि लाहुलस्पीति में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।