कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
समाज में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका- गोविंद ठाकुर
समाज में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका- गोविंद ठाकुर
कुल्लू, 1 जून।
समाज में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। बार एसोसिएशन मनाली के सदस्यों के साथ अनौपचारिक मुलाकात के दौरान शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि वकील न्याय और समाज के बीच की कड़ी है। न्याय के साथ-साथ वकीलों की सामाजिक एवं राजनीतिक भूमिका भी जरूरी है। कानून एवं समाज में निष्पक्षता तथा पारदर्शिता बढ़े इसके लिए अधिवक्ता प्रयासरत रहते हैं। इस दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन ने अपनी कुछ मांगों से अवगत करवाया उन्होंने प्राथमिकता के आधार मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया।