पुलिस अधिकारियों व प्रिंटिंग प्रेस मालिक भाजपा नेताओं को बचाने के लिए जयराम सरकार कर रही प्रयास -बुद्धि सिंह ठाकुर
कहा- पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की न्यायिक जांच और सीबीआई जांच की जाए
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश की भाजपा सरकार के समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक शर्मनाक घोटाला हुआ है और हिमाचल प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। हाल ही में पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में जिस प्रकार से धांधली हुई है। पिछले 1 साल से प्रदेश के लाखों युवा भर्ती की तैयारियां कर रहे थे ऐसे में लिखित परीक्षा के लिए पेपर लीक किया गया है उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश की जयराम सरकार उन बड़े पुलिस अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है जो इस पेपर लीक घोटाले में शामिल थे उन्होंने कहा कि हमें दुख है कि इस मामले को लेकर जो एसआईटी का गठन किया गया है उसमें वह आईपीएस अधिकारी भी है जो इस घोटाले में संलिप्त है पुलिस का जो पटाना उसे पुलिस कई लोग की पुलिस की लिखित परीक्षा में जो घोटाला है उसी में पुलिस के लोग ही जांच प्रदान कर रहे हैं ऐसे में इसमें निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार सरकार से मांग कर रही है कि इसकी न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस से की जाए और हिमाचल हाई कोर्ट केस सेटिंग जज इसके शिवपुर विजन में इसकी जांच की जाए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मध्यपदेश में पिछली भाजपा शिवराज की सरकार में व्यापम घोटाला हुआ था जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए सभी गवाहों को मारा गया था और अभी तक उस मामले में दोषियों को सगा नहीं मिली है उन्होंने कहा कि उसी प्रकार प्रदेश की जयराम सरकार भी इस मामले को दबाने की कोशिश सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि पिछले 1 सप्ताह पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीबीआई जांच की बात कही है लेकिन अभी तक उस मामले में कुछ भी नहीं किया गया है उन्होंने कहा सरकार ने अभी तक सीबीआई को जांच नहीं सौंपी है ऐसे में जिस प्रकार से एसआईटी में पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल है उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की प्रिंटिंग प्रेस में पेपर छपे हैं ऐसे में सरकार उन सभी लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में जब तक मुख्य दोषियों को सजा नहीं मिलती लगातार धरने प्रदर्शन करती रहेगी।