बड़ी खबरशिमलाहिमाचल प्रदेश

हिमाचल की बेटी अन्वी ने किया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल

विश्व की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में पाया एडमिशन व 80 लाख रुपए का स्कॉलरशिप

न्यूज़ मिशन

शिमला

मन में कुछ कर गुजरने का जुनून और लगन हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण शिमला की अन्वी ने पेश किया है।

शिमला के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने अमेरिका की बेहतरीन यूनिवर्सिटी, मिशिगन यूनिवर्सिटी में दाखिला प्राप्त किया है। यही नहीं छात्रा को लगभग 80 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी मिली है जो कि एक असाधारण उपलब्धि है।12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अनवी चौहान राजधानी शिमला के एक प्राइवेट स्कूल, आईवी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। उसे मिशिगन यूनिवर्सिटी में 80 लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। यही नहीं अन्वी को और भी कई नामी यूनिवर्सिटी से एडमिशन और स्कॉलरशिप के ऑफर आए हैं जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा, रायरसन यूनिवर्सिटी, यार्क यूनिवर्सिटी आदि शामिल है।

गौर हो कि अन्वी ने यह मुकाम बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के हासिल किया है जो कि अपने आप में एक सराहनीय उपलब्धि है। अन्वी ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके अध्यापकों का मुख्य योगदान रहा है जिन्होंने उसे प्रोत्साहित किया एवम नए मुकाम पर पहुंचने की हिम्मत दी।अन्वी ने साइकोलॉजी में पढ़ाई करने का मन बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now