कुकमसेरी- छातिंग सडक पर बने पुल की शिलान्यास पट्टिका तोड़ी
कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग, एफआईआर करेंग दर्ज
न्यूज़ मिशन
केलांग
प्रदेश में लाहुल स्पीति इक लौता ऐसा जिला है जहां अब तक कांग्रेस कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों की लगाई गई शिलान्यास पट्टीकाओं में से 18 शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी जा चुकी हैं। इस फेहरिस्त में बुधवार को भी लाहुल में कुकमसेरी से छातिंग गांव के लिए कांग्रेस कार्यकाल में बनाए गए पुल की शिलान्यास पट्टिका को भी तोड़ने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। लाहौल स्पीति कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जहां शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ,वहीं यह आरोप भी लगाए हैं कि गत 5 वर्षों में कांग्रेस कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों की शिलान्यास पट्टीकाओं को ही निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में लाहुल स्पीति कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रशासन से मांग करते हैं कि जो भी शरारती तत्व इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में कांग्रेस कमेटी ने जहां पुलिस के पास एफआईआर भी दर्ज करवाने की बात कही है, वहीं क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व० वीर भद्र सिंह द्वारा जहां उक्त पुल का शिलान्यास किया गया था, वहीं उस समय लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर का नाम भी उक्त शिलान्यास पट्टिका में अंकित था। उधर, लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि अब तक पूरे जिला में 18 शिलान्यास पटिटकाओं को तोड़ा जा चुका है, लेकिन लाहुल स्पीति पुलिस ने इन मामलों में आज तक एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी तक नहीं की है। यही नहीं प्रशासन ने भी इन्हें दोबारा लगाना उचित नहीं समझा, जबकि प्रशासन को नियमों के तहत तीन महीने के भीतर इन पट्टिकाओं को द्वावारा स्थापित करना होता है, लेकिन लाहुल स्पीति प्रशासन इसे जरूरी नहीं समझता। उन्होंने कहा कि कुकमसेरी से छातिंग गांव की सड़क पर बने पुल की शिलान्यास पटिटका का तोड़ा जाना शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति कांग्रेस इस सबंध में पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवा रही है। उधर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने कहा कि लाहुल स्पीति कांग्रेस उक्त मामले को लेकर पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था की भी पोल शिलान्यास पटिटका तोड़ने के मामले ने खोल कर रख दी है।