मनाली भूतनाथ मंदिर से मनाली बस अड्डा तक सड़क को सरकार द्वारा संकरा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण
न्यूज़ मिशन
मनाली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हरि चंद शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा की मनाली बस अड्डा पहले ही सरकार की गलत रूपरेखा के कारण देयनीय स्थिति में है और अब बस अड्डा के बाहर प्रवेश द्वार की तरफ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दोनो तरफ दीवार लगा कर सड़क को संकरा किया जा रहा है । इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग से बस अड्डे,टैक्सी स्टैंड व बाजार के लिए यही एक मात्र रास्ता है। जिस पर बड़े व छोटे वाहनों के साथ लोग भी इस सड़क पर चलते है। अत: प्रशासन द्वारा इस सड़क को संकरा करने से दो गाडियो की आबाजाही ही बंद हो गई है साथ ही पैदल चलने वाले भी जोखिम के साथ इस सड़क का इस्तेमाल करते है। उन्होंने सरकार से मांग की है की वह भारतीय राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिकृत भूमि का इस्तेमाल करके इस सड़क और अधिक चौड़ा किया जाए ताकि गाड़ियों को आवाजाही सुचारू रूप से चले व पैदल चलने वालों किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। अगर इसे जल्द से जल्द दुरुस्त न किया गया तो भविष्य में इस जगह पर बड़ी दुर्घटना को अंजाम मिल सकता है।