डॉ शकुंतला वैद हिमाचल के सर्वश्रेष्ठ महिला पशु चिकित्सक पुरस्कार से सम्मानित
डॉ शकुंतला वैद ने पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से एक नया मुकाम हासिल
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
डॉ शकुंतला वैद को हिमाचल के सर्वश्रेष्ठ महिला पशु चिकित्सक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । यह पुरस्कार उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए भारतीय पशु चिकित्सा संघ और राज्य पशु चिकित्सा संघ द्वारा भेंट किया गया । डॉ शकुंतला वैद ने पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से एक नया मुकाम हासिल किया है । बेज़ुबानों की सेवा में यह अपनी समस्त टीम के साथ दिन-रात सेवा में तत्पर रहते हैं एक नेक दिल व बेहतरीन शख्सियत होने के नाते यह एक बेहतरीन पशु चिकित्सक भी है , मूलता जिला लाहुल स्पीति से संबंध रखने वाले डॉक्टर शकुंतला वैद ने पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम तय किया है और जहां भी बेजुबान तकलीफ में दिखते हैं ऐसे मैं सबको डॉ शकुंतला वैद की याद आती है और वह उन्हें संपर्क करते हैं तत्पश्चात डॉ शकुंतला वैद व उनकी टीम उस जगह पहुंच के उन बेजुबानओं की सेवा कर अपना काम करते आ रहे हैं । डॉ शकुंतला वैद ने हिमाचल से सर्वश्रेष्ठ महिला पशु चिकित्सक पुरस्कार के लिए चयन के लिए भारतीय पशु चिकित्सा संघ और राज्य पशु चिकित्सा संघ के डॉ मधुर गुप्ता का आभार प्रकट किया है और कहा कि इनके समस्त टीम की निस्वार्थ सेवा आगे भी जारी रहेगी ।