दिव्यांगजनों के लिये बस्तोरी, लरांकेलो तथा दवाड़ा पंचायतों मे लगेंगे शिविर
दिव्यांगजनों के लिये बस्तोरी, लरांकेलो तथा दवाड़ा पंचायतों मे लगेंगे शिविर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से संचालित जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से निम्नलिखित स्थानों / तिथियों को दिव्यांगजनों के जागरुकता / पुनर्वास हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।
17-05-2022 बस्तोरी पंचायत घर बस्तोरी कुल्लू
20-05-2022 लरांकेलो पंचायत घर लरांकेलो कुल्लू
24-05-2022 दवाड़ा पंचायत घर दवाड़ा कुल्लू
उपरोक्त पंचायत घरों में 11 बजे शिविर आरंभ किया जायेगा । संबंधित पंचायत के दिव्यांगजन जिन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र जारी हो चुके है , वह इस शिविर में भाग ले सकते हैं । उन्हें अपने साथ विकलागता प्रमाण पत्र की प्रति अथवा UDID कार्ड , आधार कार्ड की कॉपी दो फोटो साथ लाने होंगे । शिविर में दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु सहायक उपकरण जैसे सुनने की मशीन , व्हिलचेयर , वैसाखियाँ कैलीपर , बनावटी टांग एवं बाजू इत्यादि लगाने हेतु आकलन किया जायेगा साथ ही उनकी आवश्यकता के अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण , स्वयं रोजगार ऋण , स्कूल / कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृति , अपग राहत भता विवाह अनुदान इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने हेतु पात्र व्यक्तियों के मामले मौके पर तैयार किये जायेंगे ।
इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांगजन जिनकी विकलांगता का आंकलन नहीं हुआ है वह सब भी इस शिविर में भाग ले सकते हैं तथा जिन व्यक्तियों को सुनने में समस्या आ रही हैं उन्हें विकलांगता के आंकलन के लिए विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी शिविर में दिव्यांगजनों को राज्य अथवा केन्द्रीय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी ।