कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

मेले हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान-ओम प्रकाश ठाकुर

कहा-युवा पीढ़ी संस्कृति के संरक्षण संबर्धन को आगे बढ़ाए

स्थानीयपहाड़ी गायक  कलाकार लाल सिंह ठाकुर ने नचाए दर्शक

सैंज

जिला स्तरीय सैंज मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। सांस्कृतिक संध्या का आगाज मेले की गायन प्रतियोगिता वॉयस ऑफ सैंज से हुआ। इस प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। गायन के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को उभारने के लिए आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में घाटी के होनहार युवाओं में अपनी आवाज का खुब लोहा मनवाया। संध्या में प्रसिद्व लोक गायक लाल सिंह ठाकुर ने खुब वाहवाही लुटी। इसके अलावा दीवान गुड्डू, दुनी चंद महंत, सोहन सागर, कांता ठाकुर, रमेश शर्मा और भिमीराम सागर ने अपनी बेहत्तरीन प्रस्तुतियां दी। लोक गायिका कांता ठाकुर के मंच पर उतरते ही दर्शकों की सीटियों से पंडाल गूंज उठा। संध्या के स्टार कलाकार के लाल सिंह ठाकुर ने संध्या को भक्तिमय बनाया। लाल सिंह ने ‘उआर ता शिकारी जोगणी, पार कमरू नागा‘ ढीली नाटी गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा बेटी पढ़ाणी बेटी बचाणी, लाल चिड़िये सेरी वे जाणा, बबली प्यारिए, तेरा मीरा प्यार अड़ीए, देखा जो तुझे यार, सावण में लग गई आग, मैं जट यमला पगला दीवाना, म्हारे एजे बोला पाहुने, धूम-धड़ाका जैसे अनेकों हिंदी, पंजाबी और हिमाचली गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला भाजपा औद्यौगिक प्रकोष्ठ के संयोजक ओम प्रकाश ठाकुर रहे। जनसमूह को संबोधित करते हुए युवा नेता ने कहा कि मेले हमारी धरोहर है इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और छिपी हुई प्रतिभाओं को देखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि सैंज का जिला स्तरीय मेला आगामी वर्षों में और अधिक शानदार तरीके से मनाया जाएगा। सैंज मेले को भाजपा सरकार ने ही जिला स्तरीय मेले का दर्जा दिया है। ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते बीते 2 वर्षों में यहां सब कुछ बंद था वर्तमान में स्थिति सामान्य हुई है जिससे एक बार फिर से मेले एवं अन्य आयोजन हो रहे हैं जो प्रसन्नता वाली बात है। इस मौके पर एसडीएम बंजार  प्रकाश चंद आजाद, बंजार पंचायत समिति अध्यक्ष लता देवी, मेला कमेटी के उपाध्यक्ष शेर सिंह, कोषाध्यक्ष ढालेराम ठाकुर, भाजपा आईटी सेल की नरेंद्र ठाकुर, हरिराम चौधरी, सपन शर्मा, मोतीराम ठाकुर , सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now