कुल्लूक्राइमबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में पॉइंट ब्लैक मर्डर पुलिस ने मामले स्थानीय 7 युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस 302 IPC के अलावा धारा 120B IPC भी जोड़ी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी
बरशैंणी में 27 अप्रैल को गोली से पॉइंट ब्लैक पर निशाना साध कर योगेश मौत के घाट उतारा था जिसके बाद कुल्लू पुलिस ने 7 युवकों को गिरफतार किया है।जिनके नाम सुरेन्द्र पुत्र श्री वीर सिंह गांव व डा0 बरशैणी उम्र 19 वर्षीय महेश्वर सिंह पुत्र श्री पूर्ण चन्द गांव व डा0 बरशैणी, उम्र 22 वर्षीय ,ठाकुर चन्द पुत्र श्री पूर्ण चन्द गांव व डा0 बरशैणी, उम्र 26 वर्षीय ऋषि ठाकुर पुत्र श्री थान सिंह गांव व डा0 बरशैणी, उम्र 26 वर्षीय ,विनोद कुमार पुत्र श्री प्यारे लाल गांव व डा0 बरशैणी, उम्र वर्षीय, जितन्द्र पुत्र श्री चोवे राम गांव व डा0 बरशैणी, उम्र 22 वर्षीय,अनिकेत पुत्र श्री पुरषोतम लाल गांव व डा0 बरशैणी, उम्र 19 वर्षीय ,
ये सातों लड़के 27 अप्रैल की शाम को रात तक योगश की गाड़ी में अलग-अलग समय पर उसके साथ थे। दिनांक 27.04.2022 को मृतक योगेश अपनी सैंट्रो कार में भून्तर गया था। ये सभी लड़के भी भून्तर आये थे। दो लड़के भून्तर से ही योगेश की कार में बैठ गये थे। ये सभी जरी में फिर एकत्र हुए, शराब बगैरह पी जरी के मेले में डांस किया , फिर जितेन्द्र, सुरेन्द्र, महेश्वर, अनिकेत व ठाकुर चन्द उसकी गाड़ी में ज़री से बरशैणी को आये। रास्ते में उचधार में इन्होंने फिर शराब पी। करीब 11 बजे रात बरशैणी पहुंचे। वहां जितेन्द्र, महेश्वर व सुरेन्द्र उतर गये। ठाकुर चन्द व रिंकु गाड़ी मे योगेश के साथ बरशैणी डैम तक गये वहां से फिर वापिस आये। डैम पर इन्हे विनोद व ऋषि ठाकुर मिले जो बरशैणी की तरफ आ रहे थे, इन दोनों को भी योगेश ने गाड़ी में बिठाया। करीब 11:40 बजे बरशैणी पहुंचकर उन्होने ठाकुर चन्द को उसके घर जाने वाले रास्ते के पास उतार दिया व गाड़ी मोड़कर थोड़ी दूर फिर कार रोकी यहां पर ऋषि व विनोद को उतरना था। गाड़ी रुकने के बाद यह चारों गाड़ी में ही बातचीत कर रहे थे। करीब एक मिनट बाद ही गाड़ी पर बन्दूक का फायर हुआ। गोली का फायर कार की विडस्क्रीन से सामने की तरफ हुआ है व विडस्क्रीन में गोली से छेद हुआ है, गोली योगेश के गले में लगी जो कि ड्राईविग सीट पर बैठा था। केस में 302 IPC के अलावा धारा 120B IPC भी जोड़ दी गई है। कल अभियुक्तो को अदालत में पेश किया जाएगा।एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने मामलें की पुष्टि।