कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
पांच महिने से नियुक्ति का इन्तजार कर रहे शास्त्री अभ्यार्थी मुख्यशिक्षा सचिव से मिले
शास्त्री की नियुक्ति में हो रही देरी के चलते मुख्यशिक्षा सचिव को अभ्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपा
न्यूज़ मिशन
शिमला
शास्त्री पोस्ट कोड 813 का अन्तिम परिणाम घोषित होने के 5 महिने बाद भी नियुक्ति नहीं मिल पा रही 582 शास्त्री अभ्यार्थियों को । इस विषय को लेकर अभ्यार्थियों ने मुख्यशिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा है और इस विषय को गम्भीरता से लेने की बात कही है । सरकार के द्वारा बनाए R &P नियमों के तहत भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के वाबजूद भी 582 शास्त्री अभ्यार्थी पांच महिनों से दर -दर भटकने पर मजबूर है । इस विषय में इन्होने शिक्षा सचिव से भी बात की शिक्षा सचिव ने यथाशीघ्र मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है ।
शिक्षा सचिव से मिले इन अभ्यार्थियों ने बताया अगर 2 सप्ताह के अंदर सरकार हमारी भर्ती प्रक्रिया को शुरु नहीं करेगी तो हमारा अनशन पर बैठना तय है यह बात हीरालाल, संजय,नामित, वन्दना, राजेश,रवि,विकास इत्यादि ने जारी बयान में कही।