रक्तदान महादान की दिशा लोग अपनी सहभागिता निभाए -सुंदर सिंह ठाकुर
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के जन्मदिवस पर कांग्र्र्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर लिया भाग
रक्तदान महादान की दिशा लोग अपनी सहभागिता निभाए -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-जन्मदिन पर जनसेवा कर जनता को समाजसेवा का दिया संदेश
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के जन्मदिवस पर कांग्र्र्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर लिया भाग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के 58 वें जन्मदिवस पर क्षेत्रीय अस्पताल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व शोभला साथ ट्रस्ट की तरफ से एक दिवसीय रक्तदान शिविर व लंगर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल्लू सदर के सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं रक्तदान शिविर मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस मौके पर विधायक सुंदर सिंह रक्तदान कर जनता को रक्तदान के प्रति संदेश दिया। इससे पूर्व विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन सैंकड़ो मरीजों को फल फरूट व दूध वितरित किए।विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को 58 वें जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने बधाई दी।सदर विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अपने जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर,फल फरूट, दूध वितरित किया और उसके बाद सभी लोगों के लिए लंगर का आयोजन कर जनसेवा के प्रति समर्पित किया है। उन्होंने कहाकि मैंने खुद रक्तदान किया है और सैंकड़ो समर्थकों के साथ रक्तदान कर लोगों के जनसेवा का संदेश दिया है।उन्होंने कहाकि मेरे जन्मदिवस पर स्थानीय ओम प्रकाश आड़ ने 104 बार रक्तदान कर बधाई दी है।उन्होंने कहाकि कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसेवा में कई बर्षो से सराहनीय कार्य कर रहे है ऐसे में कुल्लू क्षेत्रीय अस्तपताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हमेशा रहती है ऐसे में जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जिसमें 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है और हमारा लक्ष्य है कि करीब 100 यूनिट रक्त एकत्र कर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने कहाकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जनसेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है ऐसे में एक दिन अस्पताल में सेवाएं देकर लोगों को समाज सेवा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि लोग रक्तदान महादान की दिशा मे आगे बढ़ कर अपना सहयोग करें।