शिमला-मंडी नेशनल हाईवे-205 में अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ हुआ घायल
वन विभाग की टीम ने घायल तेंदुए को रेस्कयू कर ईलाज किया शुरू
न्यूज़ मिशन
शिमला
शिमला-मंडी नेशनल हाईवे-205 पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के होटल भराड़ीघाट से सौ मीटर की दूरी में आज सांय करीब 6:45 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक तेंदुआ घायल हो गया।अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ बुरी तरह से घायल हो गया तथा बीच सड़क पर बेसुध हालत में पड़ा रहा।हालांकि कुछ देर बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम व पुलिस थाना दाड़लाघाट को सूचित किया।सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल घायल तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया गया है व पशु चिकित्सालय दाड़लाघाट में उपचार करने हेतु लाया जा रहा है।तेंदुए को किस वाहन ने टक्कर मारी,इसकी अभी कोई जानकारी नहीं लग पाई है,लेकिन पुलिस व वन विभाग की टीम अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।मौके पर वन विभाग की टीम में आरओ हीरा लाल शर्मा,वन खंड अधिकारी सत्या देव शुक्ला,वन रक्षक संजय कुमार मौजूद रहे।