सरकार जल्द लागू करे एफ आर ऐ- कुंगा बोध
कहा-"हजारों लोगों को होगा फायदा
न्यूज़ मिशकेलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के ग्राम पंचायत केलांग और जिला परिषद वार्ड केलांग की तरफ से जिले के लोगों के लिए आयोजित दो दिवसीय एफ आर ऐ 2006 कानून पर प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन भी विभिन्न पंचायत से पहुँचे लोगों ने अपने व्यक्तिगत फॉर्म भरे l
हिमधरा पर्यावरण समूह के सदस्य प्रकाश भंडारी और हिमशी सिंह ने लोगों को एफ आर ऐ के दावे फॉर्म की कमियों को पूरा कर लोगों की मदद की l
जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने बताया कि इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से जिले के विभिन्न लोगों को मदद हुई है l सब डिविजन कमेटी ने अपनी बैठक मे
छोटी छोटी कमियां निकाल कर फ़ाइल वापिस की उन कमियों को भी इस प्रशिक्षण से पुरी की गयी l कुछ केस में कोई कमी नहीं है और
अगर अभी भी इनमे कमी निकाली गयी तो इनके खिलाफ करवायी की मांग करेंगे l
उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि एफ आर ऐ को लेकर सुस्त रवैया बदले और जल्द इस और ध्यान देना चाहिएl 2017 में 76 पट्टे बांटे गए और उसके बाद अभी तक कोई नया केस पास नहीं हुआ l
जिले मे हजारों से ज्यादा लोग अपने दावे पेश कर रहे जिनको
एफ आर ऐ लागू कर फायदा मिलना चाहिए l
उन्होंने सभी लोगों का प्रशिक्षण में पहुंचने का धन्यावाद किया l
इस मौके पर एफ आर ऐ ऐक्टिविस्ट रिगजिन हायरपा , केलांग प्रधान सोनम जांगपो, यूरनाथ प्रधान विजय आनंद, कोलोंग प्रधान मेनतोक , बी डी सी सदस्य भावना, बी डी सी सदस्य दिलीप, बी डी सी सदस्य केसंग,
कारदंग प्रधान टशी अंगमो, बारबोग प्रधान शांति ने हिमधरा पर्यावरण समुह का आभार जताया l