बस किराया कम करके मुख्यमंत्री ने किया महिलाओ का सम्मान: अमित
कहा-बिजली यूनिट 125 करने से भी 11 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में जहां शुक्रवार को हिमाचल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। तो वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए तीन अहम घोषणाएं की हैं। जिसमें बस किराया कम कर के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं का विशेष रूप से सम्मान किया है। यह बात कुल्लू में हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कही। प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने बताया कि बीजेपी सरकार महिलाओं के साथ साथ आम जनता की हितेषी है। जिसका प्रमाण मुख्यमंत्री की घोषणाओं में साफ नजर आता है। उन्होंने बताया कि हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिलाओं को बस किराए में 50 फ़ीसदी छूट दी है। वहीं बिजली यूनिट की खपत भी अब से 125 कर दी गई है। 125 यूनिट खर्च करने पर भी अब लोगों को बिजली के बिल नहीं आएंगे। जिससे प्रदेश के 11 लाख परिवारों को फायदा होगा। अमित सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा आज हिमाचल दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी पानी के बिल को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिलों से जल शक्ति विभाग को भी 30 करोड रुपए की होती थी। लेकिन आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अब मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के सभी बिलों को माफ कर दिया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत भी पानी की नई लाइनें बिछाई जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साफ व बेहतर जल भी मुहैया करवाया जा रहा है।