235 पंचायतों में ठोस कचरा को पार्क बनाकर किया जाएगा निष्पादन -पंकज परमार
कहा-सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए जिला परिषद निभाएगी अहम भूमिका
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर किया गया मंथन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला परिषद पंकज परमार ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया। विजड़ी गाड से तराला सड़क के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने अवगत करवाया कि सड़क का प्रस्ताव वन विभाग को नहीं भेजा जा सका है क्योंकि निजी भूमि लोग दान नहीं कर रहे हैं। तलूणा से निशानी सड़क को ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है और इसमें जताई गई आपत्तियों को भी दूर कर दिया गया है। सड़क की स्वीकृति आने पर निर्माण संबंधी आगामी कार्यवाही की जाएगी। अरुण ठाकुर ने खराहल वैली पेछा से बिजली महादेव के लिए रोपवे लगाने की योजना के बारे में चर्चा की। जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ने खनैरनाला शूश पेयजल योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस पर विभाग ने अवगत करवाया की योजना से ग्राम पंचायत कराड़ तथा पोखरी के गांवों को सुचारू रूप से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। सदस्य जीवन ठाकुर ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 सेंज लुहरी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के बारे में विभाग से पूछा।जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहाकि त्रमासिक बैठक में पिछले वित बर्ष के सभी परियोजनाओ को प्रमुखता से पूरा किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि त्रेमासिक बैठक में जो अधिकारी नहीं पहुंचे है जिनका जवाब नहीं मिला है। वो एक माह के भीतर जवाब लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा।उन्होंने कहाकि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहाकि युवा महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम व रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहाकि स्वचछता को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएगें और जिला परिषद ने स्वच्छता को लेकर कसोल को गोद लिया है। इसके साथ पर्यटन स्थल व धार्मिक पर्यटन स्थल को स्वच्छ रखने के लिए काम किया जाएगा। इसके साथ श्रीखंड महादेव में धार्मिक यात्रा के लिए हजारों श्रद्वालु जाते है ऐस में उस ट्रेकिंग रूटस पर भी साफ सफाई कर स्वच्छ किया जागा ताकि वातावरण व पर्यावरणं सरंक्षण किया जा सके।उन्होंने कहाकि जिला परिषद का उद्देशिया है कि पूरे हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला परिषद 1 नंबर पर रहे है।जिला परिषद सदस्यों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विभागिय अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।उन्होंने कहाकि पिछले बर्ष की सभी समस्याओ के समाधान किया गय है।उन्होंने कहाकि 235 पंचायतों में ठोस कचरा से पार्क निर्माण में निष्पादन किया जाएगा और इसके साथ तरल कचरे से खाद निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए एनजीओ के माध्यम से हर पंचायत को जागरू किया जाएगा।उन्होंने कहाकि कूड़ा कचरे की समस्याओं के समाधान के लिए जिला परिषद की तरफ पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाधान किया जाएगा।