आल इंडिया छटी कैच एंड रिलीज ट्राउट एंगलिंग चैंपियनशिप का जीभी में हुआ आगाज़
पूनम वर्मा प्रधान पंचायत खडागड रही मुख्यातिथि उपस्थित
न्यूज मिशन्
बंजार
ऑल इंडिया कैच एंड रिलीज ट्राउट एंग्लिंग चैंपियनशिप का बंजार की जीभी में आयोजन 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया जाएगा ट्राउट कंजर्वेशन एंड एंगलिंग एसोसिएशन कुल्लू, हिमाचल एंगलिंग एसोसिएशन पालमपुर , हिमाचल प्रदेश टूरिज्म एंड सिविल एविएशन शिमला व ट्राइबल टुडे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम का शुभारंभ देर शाम 7 बजे हुआ जिसमें पूनम वर्मा प्रधान पंचायत खडागड मुख्यातिथि उपस्थित रही व विशेष अतिथि निहाल ठाकुर अध्यक्ष जीभी वैली टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन मौजूद रहे । हिमाचल एंगलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के बी रल्हन ने बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न तरह के एक्टिविटी कराए जाएंगे इस दौरान टीमें बनाकर उनको नदी में ट्राउट फिश को पकड़ना है वह उसके बाद उसका नाप कर उनको दोबारा नदी में छोड़ना है ।
के बी रालहान , डॉ प्रेम दीप लाल व ट्राइबल टुडे के अध्यक्ष शाम आज़ाद ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आज हम सब को एकजुट होने का समय आ गया है और ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित कर एकजुट होकर समाज को भी जागरूक करना आवश्यक है । आयोजन के अंत मे मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त किया व आयोजन कमेटी को 5000 की सहायता राशि की घोषणा की । अंत मे के बी रालहान ने बताया इस तीन दिवसीय आयोजन में जो भी प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करता है उसको 10 अप्रैल समापन के दिन जिला कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग के हाथों सम्मानित किया जाएगा ।