आप की मंडी रैली ने बीजेपी व कांग्रेस को दिखाया आईना: सुरेश नेगी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में आम आदमी पार्टी की रैली ने प्रदेश के दोनों ही राजनीतिक दलों को आईना दिखा दिया है और मंडी रैली के बाद अब बीजेपी व कांग्रेस के नेता भी मंथन करने को मजबूर हो गए हैं कि प्रदेश में तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी की जड़े दिनोंदिन गहरी होती जा रही है। आम आदमी पार्टी कुल्लू के अध्यक्ष सुरेश नेगी ने कहा कि यहां पर बीजेपी के नेताओं ने जहां आम आदमी पार्टी को नई दुल्हन बताया था। तो वहीं कांग्रेस के विधायक के द्वारा भी टोपी की राजनीति करने की उलाहना दी थी। लेकिन मंडी में हुई आम आदमी पार्टी की रैली में जहां अरविंद केजरीवाल ने कुल्लू की टोपी भी पहनी। तो वहीं उन्होंने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की भी बात कही। आज हिमाचल सरकार के द्वारा भी विधायकों के वेतन पर उन्हें स्वयं टैक्स भरने का फैसला लिया गया। जिससे पता चलता है कि प्रदेश में भाजपा सरकार भी अब आम आदमी पार्टी की दस्तक से घबरा गई है। सुरेश नेगी का कहना है कि जिला कुल्लू में भी लगातार पार्टी के विभिन्न विंगो के साथ मिलकर बैठकर की जा रही है और आए दिन नए लोग भी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में भाजपा व कांग्रेस के कई बड़े नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। क्योंकि आम आदमी पार्टी ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे सकती है।