कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
जेएनवी बंदरोल में नवमी कक्षा में प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को होगी आयोजित
9 अप्रैल को10 बजे जेएनवी बंदरोल में अपने एडमिट कार्ड सहित रिपोर्ट करें
न्यूज मिशन
कुल्लू 7 अप्रैल।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जेएनवी बंदरोल में नवमी कक्षा में प्रवेश हेतु लेटरल एंट्री परीक्षा-2022 का संचालन 9 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11ः15 बजे से 1ः45 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने उपरोक्त परीक्षा हेतु आवेदन किया है वे 9 अप्रैल, 2022 को प्रातः 10 बजे जेएनवी बंदरोल में अपने एडमिट कार्ड सहित रिपोर्ट करें। छात्रों के लिए इस केन्द्र के अलावा जिला में और कहीं पर भी सैंटर नहीं बनाया गया है। जिला कुल्लू के आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों ने टेस्ट के लिए आवेदन किया है। छात्रों को परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखना होगा