कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

देश के विकास में बीजेपी के संस्थापक सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी व  पार्टी का  सराहनीय योगदान -महेश्वर सिंह

कहा- प्रदेश में आम आदमी पार्टी नई दुल्हन पंजाब की जनता को पूरानी पाटियों ने किया था परेशान

देश के विकास में बीजेपी के संस्थापक सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी व  पार्टी का  सराहनीय योगदान -महेश्वर सिंह

कहा- प्रदेश में आम आदमी पार्टी नई दुल्हन पंजाब की जनता को पूरानी पाटियों ने किया था परेशान

ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूमधाम के साथ मनाया स्थापना दिवस हजारों लोगों ने की शिरकत

एंकर

पूरे देश में भाजपा का 42 वॉ स्थापना दिवस हर मंडल स्तर पर धूमधाम के साथ मनाया कुल्लू जिला मुख्यालय ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में भाजपा कुल्लू मंडल ने स्थापना दिवस पर हजारों लोगों को इक्कठा किया जिसमें मंडलध्यक्ष ठाकुर चंद की अध्यक्षता में पूर्व सासंद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह मुख्या बक्ता के रूप में मौजूद रहे। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अमित सूद,एपीएमसी के मुख्य सलाकार रमेश शर्मा सहित दर्जना पदाधिकारी मौजूद रहे।ऐतिहसिक प्रदर्शनी मैदान के मंच पर नेताओं ने बीजेपी के इतिहास का वर्णन किया।भाजपा के बरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने कहाकि समूचे भारत बर्ष में बीजेपी 42 वॉ स्थापना दिवस उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।उन्होंने कहाकि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहाकि केद्र व प्रदेश सरकार ने जनता के काम किए है और लोगों विश्वास पर सरकारें खरी उतरी है।उन्होंने कहाकि देश के विकास के लिए बीजेपी के संस्थापक सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी का सराहनीय योगदान है ऐसे में प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना से देश प्रदेश मे सड़कों का जाल बिछाया है ऐसे में हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में कई हजारों किलोमीटर सड़कें  निर्माण कर  लोगों को सुविधा दी है।उन्होंने कहाकि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तो प्रदेश मे ज्यादातर गांव के लिए लोग पैदल चलते थे । लेकिन उसके बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सैंकड़ों सड़कों का निर्माण हुआ जिसके बाद लोगों को यातायात की सुविधा मिल रही है।उन्होंने कहकि पीएमीएसवाई 3 के तहत बिजली महादेव सड़क भी 40 करोड़ रूपये का चौड़ी होगी।उन्होंने कहाकि प्रदेश में आम आदमी पार्टी नई दुल्हन की तरह है ऐसे में नई दुल्हन जब घर में काम करेगी तो पता चलेगा  कि कितनी खरी है ऐसे में आम आदमी पार्टी को मैं चुनौती नहीं समझता।लेकिन भबिष्य में प्रजातंत्र किसको चुनता है यह भबिष्य तय करेगा।उन्होंने कहाकि पंजाब में अकाली दल और कांग्रेस से जनता दु:खी थी इसलिए वहां पर फिल्ड खाली थी और आम आदमी पार्टी पर लोगों ने विश्वास जताया और पंजाब में भी आम आदमी पार्टी नई दुल्हन है ऐसे में वहां पर भी  भबिष्य में आम आदमी की कार्यप्रणाली का पता चलेगा।उन्होंने कहाकि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार रिपीट करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now