कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मनाली उपमंडल के राऊगी में 2 मंजिला काष्ठकुणी का मकान हुआ राख 3लाख रुपये का नुक्सान
आगजनी में 2 गायों की जिंदा जलकर में मौत हुई
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर राऊगी गांव में में सुबह सवेरे अचानक एक काष्ठ कुणी शैली के 2 मंजिला 2 कमरे बाला मकान जलकर राख हो गया। इस आगजनी की घटना में दो गायों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुँच कर आग आग पर काबू पाया लेकिन काष्ठ कुणी शैली का मकान होने से आग से पूरा मकान जलकर राख हो गया।इस आगजनी की घटना में बाले राम को 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है जब कि आहनी विभाग के कर्मचारियों ने 10 लाख रुपये की संपति को नुकसान होने से बचाया।लीडिंग फायर मैन सरनपत ने बताया कि राऊगी गांव में आगजनी की घटना 2 मंजिला 2 कमरे बाला मकान जलकर राख हुआ और इस घर की निचली मंजिल में 2 गाये रखी थी।आगजनी से दोनों गाय की जिंदा जलकर मौत2 हुई है। उन्होंने कहा कि आगजनी में करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।10 लाख रुपये की संपत्ति बचाई है।