अन्यकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
लगघाटी के शालंग में चाय की दुकान में आगजनी से डेढ़ लाख का हुआ नुकसान
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने 50 लाख रुपये की संपत्ति बचाई
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते लगवैली के शालंग गांव में चाय की दुकान में आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने 50 लाख की संपत्ति को जलने से बचाया है।आग से दुकान के भीतर रखा फ्रिज, फर्नीचर, खिड़की-दरवाजे जलकर राख हो गए। जब दो मंजिला स्लेटपोश मकान की धरातल की मंजिल में चाय की दुुकान में आग लग गई। इस दौरान स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। पुलिस और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर काफी मात्रा में पानी उपलब्ध होने से लोगों ने आग को नियंत्रित कर बुझा दिया। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है।