ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा हिमाचल दिवस समारोह
विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा पेश
न्यूज मिशन
कुल्लू 02 अप्रैल।
हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह आगामी 15 अप्रैल को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान कुल्लू में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। यह बात उपायुक्त के सहायक आयुक्त केशव राम ने हिमाचल दिवस के आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस समारोह के अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि हिमाचल पुलिस, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एवं गाईड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि जिलावासियों को प्रदेश तथा जिला में बीते सवा चार सालों के दौरान हुई उन्नति पर संबोधित करेंगे।
सहायक आयुक्त ने कहा कि हिमाचल दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेगा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आईटीआई, लोक नृत्य दल द्वारा कुल्लवी नाटी तथा स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने जिला वासियों से समारोह में आने की अपील की है।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे