प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा में दिए सुझाबों से छात्रों को मिलेगा फायदा-राजेश शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों और अभिभावक को दिया संदेश अपनी अपेक्षाएं अकांक्षाएं छात्रों पर न थोपे
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से लाखों छात्रों को परीक्षा से तनाव से दूर रहने के लिए टिप्स दिए और इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देशभर के छात्रों,शिक्षकों व अभिभावकों ने ऑनलाईन देखा । प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों,शिक्षकों व अभिभावकों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया और छात्रों को वर्तमान को जीना का संदेश दिया जिससे छात्रों को लगन के साथ पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ने की प्ररेणा दी।
जवाहर नवादेय विद्यालय बंदरोल के प्रिसिंपल राजेश शर्मा ने बतायाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा में चर्चा के पांचवे संस्करण ऑनलाईन दिखाया।जिसमें विद्यालय के 515 छात्र छात्राओं व 32 अध्यापकों ने इस कार्यक्रम को ऑनलाईन देखा।उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा के पहले छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए है। जिसमें परीक्षा से पहले छात्रों केअंदर तनाव से दूर रहने को लेकर सुझाब दिए है।जिससे परीक्षा में छात्र अच्छे नंबर लेंगे।उन्होंने कहाकि पीएम ने टिप्स दिए है कि ऑनलाईन, ऑफलाईन पढ़ाई को लेकर भी टिप्स दिए कि ऑन लाईन में बच्चा ज्ञान अर्जित करेंगा और ऑफ लाईन उसका प्रयोग करेंगा।उन्होंने कहाकि पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ना जरूरी है ऐसे में बहुत छात्रों का प्रश्न था कि परीक्षा में कुछ याद नहीं रहता और भूल जाते है जिसका उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पढ़ाई के समय हमारा ध्यान कहीं और होता है ऐसे में ज्यादा चीजें लंबे समय तक याद नहीं रहती। उन्होंने कहाकि वर्तमान में जीना चाहिए जिससे छात्रों को पढ़ाई मन लगाकर करनी चाहिए।उन्होंने कहाकि परीक्षा में चर्चा से छात्रों व शिक्षकों को फायदा होगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल कुल्लू की छात्रा मुस्कान ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छात्रों को तनाव से दूर रहने के लिए बहुत सारे टिप्स दिए है।पीएम ने बताया कि वर्तमान में जीने का प्रयत्न करना चाहिए और किसी भी काम को पूरी मेहनत लगन के साथ करें और छात्र परीक्षा के समय खुशी खुशी पूरा करे। जीवन में एक काबिल व्यक्ति बनाने का प्रयास करें।
शिक्षक राज कुमार शर्मा ने कहाकि प्रधानमंत्री जी ने परीक्षा पर चर्चा में छात्रों के साथ अध्यापकों के लिए अनुकर्णिय है।उन्होंने कहाकि छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई है और परीक्षा के भय से छात्रों को तनाव से दूर रहने के लिए और लक्ष्य निर्धारित करने के लिए टिप्स दिए है।उन्होंने कहाकि परीक्षा पर चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए टिप्स का अनुसरण करना चाहिए जिससे छात्रों को लाभंवित किया जा सकता है।