कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

सोनू ठाकुर ने 666 सांप को पकड़ने का रिकॉर्ड

आधुनिक दौर में देवभूमि हिमाचल में कुछ ऐसी ही मिसाल है देश भर में अपनी विशेष पहचान बनाए सोनू ठाकुर।

 

“जिनके रोम रोम में शिव हैं, वही विष पिया करते हैं जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।”

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू, तहसील भुंतर के खोखण गांव में जयवंती ठाकुर और पैने राम ठाकुर के घर जन्में सोनू ठाकुर के ऊपर भगवान शंकर की कुछ ऐसी कृपा है जिसके चलते उन्होंने बिना उपकरण के अब तक 666 अलग अलग प्रजाति के सांपो को पकड़ लिया है।सोनू ठाकुर ने बताया कि शिवरात्रि के बाद जैसे ही गर्मी का मोसम आना शुरू हो जाता है वैसे ही सांप निकलना शुरू हो जाते है अब गर्मी का मोसम शुरू हो गया है और सांप निकलने शुरू हो गये है जिसके  चलते आज  सांप को  एक दुकान पकड़ा  बतादे कि न तंत्र न मंत्र, फिर भी नंगे हाथों से ज़हरीले से ज़हरीले सांप को बड़ी आसानी से पकड़ लेते हैं। ये सिलसिला सोनू ठाकुर का पिछले कुछ सालो   से चला हुआ है। ऐसा नहीं है कि इनको कभी सांप ने काटा नहीं है, 42 बार सोनू ठाकुर को  सांप काट चुके है। हैरानी की बात तो ये है कि कभी सांप के काटने के बाद अस्पताल नहीं गए। एक बार तो एक ही दिन में 12 बार सोनू ठाकुर को सांप ने काटा,   एक साधारण से इंसान के भीतर इस तरह की कला साक्षात भगवान शंकर का वरदान ही हो सकता है। उनकी इस प्रतिभा से देश और प्रदेश के कई बड़े बड़े नेता व अभिनेता प्रभावित है। पिछले दिनों में डब्ल्यू डब्ल्यू ई सुपरस्टार व हिंदुस्तान की शान द ग्रेट खली ने एक वीडियो में सोनू ठाकुर की बहुत सराहना की थी। सोनू ठाकुर  इस कार्य को निस्वार्थ भाव से निशुल्क करते है। जहाँ से कॉल आता है सोनू ठाकुर बिना वक़्त गवाए अपनी गाड़ी से वहां पहुंच जाते है और सांप को पकड़ कर अपने साथ लाते हैं और बेज़ुबान को सुरक्षित दूर जंगल में  छोड़ देते हैं। आजतक उन्होंने 666 बेज़ुबानों के साथ साथ सैकड़ों लोंगों की ज़िन्दगियों को भी  बचाया है और ये सिलसिला अभी भी ज़ारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now