मनाली की तान्या शर्मा ने जीती मिस इंडिया की प्रतियोगिता
तान्या शर्मा को 1 लाख का नगद ईनाम तथा 6 फुट की ट्रॉफी भी प्रदान की
मनाली की तान्या शर्मा ने जीती मिस इंडिया की प्रतियोगिता
एलिवेटर्स ग्लोबल द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में मनाली की तान्या शर्मा ने 20 युवतियों को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के लिए उन्हें एक लाख का नगद ईनाम तथा छः फुट की ट्रॉफी भी प्रदान की गई। तान्या शर्मा 23 वर्ष की हैं। इनके पिता नरेश शर्मा तथा माता का नाम करुणा शर्मा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए तान्या शर्मा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग, एक्टिंग तथा गाने का शौक था। उन्हों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी माता जी को दिया। अपनी पढ़ाई उन्हों ने मनाली के राजकीय विद्यालय से प्राप्त की। उसके बाद कुल्लू कॉलेज से गणित में सनातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। वे कहती हैं कि मॉडलिंग करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। उनका कहना है कि वे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। जिसके लिए वे खूब मेहनत करेंगी।