जलोड़ी दर्रा में एडवेंचर स्पोर्ट्स साइड की जाएगी विकसित-सुरेंद्र शौरी
कहा- युवाओं को स्कीईंग में प्रशिक्षण शिविर लगाकर दिया जा रहा प्रोत्साहन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
बंजार घाटी में अपनी तरह के पहले प्राथमिक स्कीइंग कोर्स का जलोड़ी दर्रे के समीप बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने शुभारंभ किया। कौशल विकास परियोजना के तत्वाधान में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के पर्यवेक्षण में पहली बार इस कोर्स का आयोजन जा रहा है। 7 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर घाटी के 35 युवाओं को 6 प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कीइंग कोर्स की शुरुआत विधायक सुरेंद्र शौरी ने खुद जलोड़ी दर्रे के समीप चिन्हित ढलान पर युवाओं के साथ स्कीइंग कर की। इस मौके पर घाटी के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ विधायक सुरेंद्र शौरी का स्वागत किया व इस पहल के लिए विधायक का आभार जताया। जीभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि ये सब घाटी के युवाओं के स्वप्रेरणा के कारण ही संभव हो पाया है। इस कोर्स के आयोजन पर लगभग 1.50 लाख रुपए का खर्च आएगा, जिसे पर्वतारोहण संस्थान मनाली में कौशल विकास योजना के अंतर्गत जमा करवा दिया गया है। विधायक शौरी ने कहा कि समय व संसाधनों के अभाव में इस कोर्स का काफी देर से आयोजन हुआ है। परंतु आगामी बर्षों से हर बर्ष जलोड़ी में इस तरह के कोर्स का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही बेसिक स्कीइंग कोर्स भी आगामी बर्ष में जलोड़ी की ढलानों पर आयोजित किए जाएंगे। जीभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने कहा कि विधायक सुरेंद्र शौरी के विशेष प्रयासों से घाटी के पर्यटन को एक नई दिशा मिली है। साहसिक खेलों का इस तरह का आयोजन घाटी में पहली बार हुआ है जिसका पूरी घाटी स्वागत करती है।