कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
सरकार लोगों को घर द्वार पर दे रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं -गोविंद ठाकुर
कहा- मनाली के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 बिस्तरों का किया प्राबधान
न्यूज मिशन
कुल्लू 29 मार्च
प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर द्वार के समीप बेहतर उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबंध है। मनाली विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार सालों के दौरान इस लक्ष्य को पूरा करने में हम कामयाब रहे हैं शिक्षा व कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र दवाड़ा ग्राम पंचायत के गांव मेहा में 38 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र भवन के लोकार्पण के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो मझली धार, डोलू नाला तथा मेहा में भव्य उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण किया गया। सजला तथा भेखली मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए और खूबसूरत भवन जनता को बना कर दिए। उन्होंने कहा कि पतलीकुहल अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली को 100 बिस्तरों का नागरिक अस्पताल बनाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसेन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तर उन्नत किया। इसी प्रकार स्वास्थ्य केंद्र रूम टू का भवन भी लगभग बनकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल मनाली के साथ लगती 7 बीघा भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम हो चुकी है और आने वाले समय में एक बहुत बड़ा स्वास्थ्य परिसर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में लोगों को कहीं पर भी उपचार के लिए दूर अस्पतालों में नहीं जाना पड़ता।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में लगभग 60 करोड रुपए के स्वास्थ्य भवनों के सिविल निर्माण कार्य चले हैं। उन्होंने कहा कि जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1784 लोगों का मुफ्त इलाज करके 1135 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। हिम केयर योजना के तहत 1953 लोगों का इलाज करके 1316 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा सहारा योजना के तहत जिला में 1230 लोगों को 332 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि निकट भविष्य में हंस फाउंडेशन द्वारा पतलीकुहल में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिसमें गरीब लोगों को मुफ्त में उपचार सुविधा प्रदान की जाएगी।
मासिक वेतन भी 15 सो रुपए बढ़ाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका या फिर आशा कार्यकर्ता इनके मानदेय में भी काफी वृद्धि की गई है। पंचायती राज संस्थानों व नगर निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों के मानदेय में भी बड़ी बढ़ोतरी की गई है । उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही वृद्धावस्था पेंशन की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की थी और अब 60 वर्ष के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी प्रत्येक स्तर में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में बीते सवा 4 सालों के दौरान अपार विकास हुआ है। अनेक गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है, अनेक पुलों का निर्माण हुआ है और बहुत सारी सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए धनराशि जारी की गई है जिन पर कार्य चले हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मनाली विधानसभा क्षेत्र का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह अपने विधायक गोविंद सिंह ठाकुर पर एक बार पुनः विश्वास जताकर उन्हें वोट करें ताकि क्षेत्र में और अधिक विकास को सुनिश्चित किया जा सके। ग्राम पंचायत प्रधान पूनम महंत ने स्वागत किया और अपने पंचायत की विभिन्न समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत करवाया।
ग्राम पंचायत के उप प्रधान निहालचंद तथा प्रधानाचार्य अंबुज कोशल मैं भी अपने विचार रखें।
रजनी ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य हेमा ठाकुर, निदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल शर्मा, इच्छा चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र, बीएमओ डॉ रणजीत, महिला मंडल प्रधान आभा देवी, किसान मोर्चा अध्यक्ष रीमन ठाकुर, एसएमसी प्रधान मोहर सिंह, रामकिशन ठाकुर तथा किशोरी चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में पंचायत के लोग समारोह में मौजूद रहे।