बेटियों को जागरूक करने के लिए हिमाचल एकता मंच और रुद्रा युवक मंडल कर रहा सराहनीय कार्य- कुंदन ठाकुर
बेटी अवेयरनेस इवेंट का घडोपा में किया गया आयोजन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल एकता मंच एबं रुद्रा युवक मंडल घडोपा द्वारा मिलकर बेटी अवेयरनेस इवेंट का आयोजन नगर ग्राम पंचायत के घडोपा गांव में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि बी डी सी चैयरमेन कुंदन ठाकुर विशेष अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत नगर प्रदीप उपप्रधान दौलत राम चैम्प फाउंडेशन दिल्ली अपर्णा अग्रवाल वार्ड सदस्य रेवत राम जी उपस्थित रहे । हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि बेटियों को जागरूक करने के लिए हिमाचल एकता मंच और रुद्रा युवक मंडल ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए । कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता मे रमा विजेता रही । सुई धागा प्रतियोगिता में गीता विजेता रही । घड़ा फोड़ प्रतियोगिता में अंजू विजेता रही । लोक नृत्य समूहगान में माँ अग्निज्वाला महिला मंडल , एकल सांग में गीता और अंजू , ग्रुप डांस में डिंपल एंड पार्टी, डांस में अवशिका विजेता रही। सभी को मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों के हाथों ट्रॉफी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने चाइये । जिससे गांव की बेटी बहु बहनों का मनोबल बढ़ेगा । साथ ही पंचायत प्रधान ने भी काफी सराहना की । इस मौके पर हिमाचल एकता मंच प्रदेश सह सचिव वीना देवी , ज़िला कुल्लू मीडिया प्रभारी यश जसवाल, ज़िला कुल्लू उपाध्यक्ष मदन गोपाल ,रुद्रा युवक मंडल से प्रधान सोनू , उपाध्यक्ष गौतम, कोषाध्यक्ष मुरली प्रकाश, सचिब संजू,सह सचिव यशपाल ,मुख्य सलाहकार रमेश, सदस्य हेत राम , पूर्ण चंद, मदन गोपाल, केहर सिंह , बलदेव सिंह, होतम राम , डोला राम, अनमोल, अभिषेक, सूरज, शिव राम, उपस्थित रहे ।